धमतरी।CG Breaking : एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। अलग-अलग राज्यों से मिलने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। छत्तीसगढ़( chhattisgarh) में भी कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। इसी बीच अब धमतरी जिले में फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां करीब 19 छात्राएं इस वायरस से संक्रमित मिली है। मिली जानकारी के अनुसार ये सभी छात्राएं जिले के नगरी गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया है।
Read more : CG CORONA NEWS : नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, एकसाथ 56 बच्चे मिले संक्रमित, मचा हड़कंप
इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। इसी के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। लिहाजा अब स्वास्थ्य विभाग( health department) ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घण्टे में 532 सैंपलों की जांच हुई। 22 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए।