Nokia C12 Plus: हैंडसेट निर्माता कंपनी Nokia ने बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस नए हैंडसेट को कंपनी की सी सीरीज के अंतर्गत Nokia C12 Plus नाम से उतारा गया है. ये इस साल नोकिया सी सीरीज के अंतर्गत लॉन्च होने वाला तीसरा फोन बन गया है. नोकिया सी12 प्लस से पहले Nokia C12 और Nokia C12 Pro को लॉन्च किया गया था.
इन्हें भी पढ़ें : Nokia C12 : सिर्फ 5,999 रुपये में बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च हुआ Nokia C12, जानिए फीचर्स
इस नोकिया मोबाइल का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है जो 2GB RAM के साथ आता है, साथ ही इस वेरिएंट में 32 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसकी कीमत कंपनी ने 7 हजार 999 रुपये तय की है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है.
- कैमरा सेटअप (Camera Setup): फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है. फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है.
- डिस्प्ले डीटेल्स (display details): नोकिया सी12 प्लस में 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.3 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जो 720 x 1512 पिक्सल एचडी+ रिजॉल्यूशन ऑफर करती है.
- चिपसेट उर्फ प्रोसेसर (chipset aka processor): स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए नोकिया सी12 प्लस में यूनिसॉक SC9863A1 प्रोसेसर दिया गया है, ये चिपसेट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन्स में देखने को मिलता है.
- बैटरी क्षमता (battery capacity): 4000mAh की बैटरी नोकिया सी12 प्लस में दी गई है जो माइक्रोएसडी 2.0 पोर्ट के जरिए 10 वॉट चार्ज सपोर्ट करती है.
- कनेक्टिविटी (connectivity): फोन में सिंगल स्पीकर, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, वाई-फाई और ब्लूटूथ वर्जन 5.2 सपोर्ट है. लेकिन सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है.