कर्नाटक। PM Modi In Bandipur : पीएम नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं। तस्वीरों में आप देख सकते है कि PM मोदी न्यू लुक में नजर आ रहे है। जहां वे बांदीपुर और मुदुमलई टाइगर रिजर्व जाएंगे। पीएम प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर बाघों से जुड़े आकड़े जारी करेंगे। इस मौके पर स्मारक से जुड़ा एक सिक्का भी जारी किया जाएगा। जहां ‘मार्जार’ प्रजाति के सात पशु-बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, पुमा, जगुआर और चीता पाए जाते हैं। यह संगठन इन पशुओं के संरक्षण एवं सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करेगा।
PM Narendra Modi is on the way to the Bandipur and Mudumalai Tiger Reserves: PMO pic.twitter.com/QxBUDphalk
— ANI (@ANI) April 9, 2023
पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी बाघों के सरंक्षण के लिए काम कर रहे फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ और स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत करेंगे। पीएम मुदुमलाई टाइगर रिजर्व के अलावा थेप्पाकडू हाथी शिविर का दौरा कर महावतों से भी बातचीत करेंगे।
वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो बांदीपुर टाइगर रिजर्व में शुरूआत में केवल 9 बाघ थे। अब बाघों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। बता दें कि भारत में बाघों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वन विभाग के आंकड़ों की मानें तो भारत में बाघों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। फिलहाल देशभर में 3 हजार बाघ हैं।