Poco C51: पोको C51 को भारत में लॉन्च किया है. आज से इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो गई है. फ्लिपकार्ट के जरिए इसे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. पोको ने C51 स्मार्टफोन को MediaTek Helio G36 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी, Android 13 Go Edition जैसे दमदार फीचर से लैस किया है.
Contents
इन्हें भी पढ़ें : Flipkart पर Poco C50 की सेल शुरू, पाएं 5,950 रुपये की जबरदस्त छूट
पोको के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी36 चिपसेट दिया गया है. ये डिवाइस एंड्राइड 13 गो एडिशन पर चलता है. इस फोन पर कम से कम 2 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे.
POCO C51 के स्पेसिफिकेशन
- इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच का LCD पैनल दिया गया है, जो HD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है. इसका टच सैम्पलिंग रेट 120 हर्ट्ज है.
- स्मार्टफोन में कुल 7GB तक RAM (4GB RAM और 3GB वर्चुअल RAM) और 64GB स्टोरेज मिलता है. इसके अलावा फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, FM रेडियो और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
- POCO C51 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें 8 मेगापिक्सल (megapixels) का प्राइमरी कैमरा और 5MP का डेप्थ सेंसर शामिल है. इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.
- इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
POCO C51 की कीमत
POCO C51 को वैसे तो 8,499 रुपये में लॉन्च किया गया है. लेकिन शुरुआती ऑफर में इसे सिर्फ फ्लिपकार्ट पर 7,799 रुपये में खरीदा जा सकता है.