रायपुर : CG ACCIDENT : राजधानी में बड़ा सड़क हादसा हो गया, यहाँ एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। वहीँ 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। सुचना पर पहुंची हादसे की जाँच में जुट गई है। घटना माना इलाके की है।
इन्हें भी पढ़ें : CG ACCIDENT : तेज रफ्तार ट्रेलर ने वृद्ध को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम…
रायपुर में हुए हादसे सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना 19-20 अप्रैल को देर रात 3:00 बजे की बताई जा रही है। माना इलाके में हुए इस हादसे की पुलिस जांच कर रही है।
माना थाने की पुलिस के मुताबिक, घटना 19-20 अप्रैल को देर रात 3:00 बजे की बताई जा रही है। कार की रफ्तार तेज होने की वजह से हादसा हुआ है। जिस जगह पर कार डिवाइडर से टकराई है। वहां एक मोड़ है। स्पीड अधिक होने की वजह से कार नियंत्रित नहीं हो सकी और डिवाइडर से जा टकराई। कार में बैठे 6 लोग इस हादसे का शिकार हुए जिनमें से दो युवकों की मौत हो गई।
CG ACCIDENT : दो की दर्दनाक मौत
इस घटना में कालीबाडी इलाके के रहने वाले विवेक सिंह और नवा रायपुर के सेक्टर 27 में रहने वाले लैंबर्ट सागर नाम के युवक की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक सभी दोस्त देर रात घूमने निकले थे।
ये लोग हुए घायल
हादसे में प्रदीप बिश्नोई , ऋषभ दुबे, अर्नाल्ड एकका और मनीष कुमार नाम का युवक घायल हुए हैं। यह सभी रायपुर के मुजगहन राखी न्यू राजेंद्र नगर इलाके के रहने वाले हैं। फिलहाल जांच करने पर यह बात सामने आई है कि डिवाइडर से टकराने की वजह से यह हादसा हुआ होगा। पुलिस जांच कर रही है।