आज 259 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पहचान हुई और 450 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।दिल्ली, महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. पश्चिम बंगाल में पिछले दो दिनों में 150 नए कोविड-19 के मामले दर्ज किए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राज्यों सरकारों ने उचित कदम भी उठाने शुरू कर दिए हैं
Read more ; CG Corona Breaking: छत्तीसगढ़ में कोरोना हो रहा बेकाबू, आज 584 कोरोना मरीज मिले, यहां देखें जिलेवार आंकड़े
प्रदेश में 22 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए
प्रदेश में आज जिला बारायणपुर से या कबीरधाम से 2, जशपुर, जांजगीर-चांपा से 3, बलरामपुर से 3, सूरजपुर से 3, कोरबा से 4, बस्तर से 5, धमतरी से 5, बालोद से 5, दंतेवाड़ा से 15, कोरिया से 8, कांकेर से 9, महासमुंद से 10, रायपुर से 11, राजनांदगांव से 15, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 19, बलौदाबाजार से 23, बिलासपुर से 30, दुर्ग से 30, रायगढ़ से 31, सरगुजा से 34 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।