बस्तर। CG NEWS : जगदलपुर के एक गांव में करीबन महीने भर पहले इसी गांव में धर्मांतरित महिला के शव को दफनाने को लेकर हुए विवाद के बाद हिंसा की घटना सामने आई थी। पुलिस को यहां भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात करना पड़ा था। शुक्रवार को भेजरी पदर के आदिवासी ग्रामीण बड़ी संख्या में जगदलपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय पंहुचे।
ग्रामीणों ने बताया गांव में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों का धर्मांतरण करवाया गया है वहीं कुछ लोगों द्वारा हिंदू धर्म के भगवानों का मजाक उड़ाने का भी आरोप लगाया। ग्रामीणों ने आगे कहा इससे आदिवासी समुदाय की भावनाएं आहत हुई है। गांव वालों ने धर्मांतरित होने वाले ग्रामीणों को पुनः आदिवासी मूल धर्म में वापस लौटने की मांग करते हुए अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय सरपंच पर धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।