ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। LSG vs GT : आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ को सात रनों से हरा दिया।
टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत शानदार रही और केएल राहुल ने काइल मेयर्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की. राहुल ने पारी का पहला ओवर मेडन खेला, लेकिन उसके बाद वह पूरी तरह रंग में नजर आए. गुजरात को पहली सफलता राशिद खान ने दिलाई, जिन्होंने काइल मेयर्स को बोल्ड किया. मेयर्स ने 19 गेंदों पर 24 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा।
इसके बाद गुजरात को मैच में वापसी के लिए लगातार विकेट्स की जरूरत थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया. क्रुणाल पंड्या और केएल राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 51 जोड़कर लखनऊ को जीत के करीब ला दिया. नूर अहमद री गेंद पर आउट होने वाले क्रुणाल ने 23 गेंदों का सामना करते हुए इतने ही रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक सिक्स शामिल था. क्रुणाल के आउट होने के बाद निकोलस पूरन भी नूर अहमद का शिकार बन गए।
ऐसा लग रहा था कि मैच काफी एक-दो ओवर्स पहले ही खत्म हो जाएगा, लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते मैच को आखिरी ओवर में लाकर खड़ा कर दिया।
साहा ने खेली विस्फोटक पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ओवर में ही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया, जो खाता भी नहीं खोल पाए. गिल ने बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पंड्या की गेंद अनमने तरीके से खेलकर मिड ऑफ पर आसान कैच दिया. उनका स्थान लेने के लिए उतरे हार्दिक को भी शुरू में रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा, लेकिन दूसरे छोर पर साहा ने कुछ आकर्षक चौके लगाए, जिससे गुजरात की टीम पावरप्ले में 40 रन बना पाने में सफल रही।
हार्दिक ने 18वीं गेंद का सामना करते हुए पहला चौका लगाया और फिर लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के इसी ओवर में पारी का पहला छक्का भी जमाया. लेकिन साहा अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए. उन्होंने क्रुणाल के दूसरे स्पेल में लॉन्ग ऑन पर सीधा कैच थमाया. साहा ने 37 गेंदों पर 47 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल थे. साहा और हार्दिक ने दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों पर 68 रन जोड़े.
फिर हार्दिक पंड्या ने लगाया अर्धशतक
गुजरात की टीम जब रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहा थी, तब लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने अभिनव मनोहर (3) को आते ही पवेलियन की राह दिखाई. मध्यम गति के गेंदबाज नवीन उल हक (19 रन देकर एक) ने अनुभवी विजय शंकर (10) को बोल्ड किया. हार्दिक क्रीज पर थे, लेकिन गेंद बाउंड्री लाइन तक पहुंचने के लिए तरस रही थी. आलम यह था कि गुजरात का स्कोर 17वें ओवर में तिहरे अंकों तक पहुंचा.
हार्दिक ने इसके बाद अपने असली तेवर दिखाए और उनके निशाने पर बिश्नोई थे, जिनकी लगातार गेंदों पर उन्होंने चौका और दो छक्के लगाए. इनमें से पहले छक्के पर उन्होंने 44 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. हार्दिक पारी के अंतिम ओवर में स्टोइनिस की गेंद पर कैच आउट हुए. हार्दिक पंड्या ने 50 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और चार छक्के शामिल रहे. हार्दिक की पारी के चलते गुजरात की टीम छह विकेट पर 135 रन बनाने में कामयाब रही. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए.