रायपुर। RAIPUR NEWS : यूनियन क्लब में चार जून तक संचालित होने वाले मेगा समर कैम्प का आयोजन इस बार सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया और यूनियन क्लब द्वारा किया जा रहा है। इस समर कैम्प का शुभारंभ छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ महासचिव और यूनियन क्लब अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा, विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों के साथ किया। इसके साथ टेनिस खेलकर गुरुचरण सिंह होरा और कुलदीप सिंह जुनेजा ने यूनियन क्लब में 24 से 28 अप्रैल तक चलने वाले गोंडवाना कप का भी शुभारंभ किया।
खेलो को बढावा देने के लिए हर साल यूनियन क्लब में समर कैंप का आयोजन किया जाता है, इस बार भी 23 अप्रैल से चार जून तक समर कैम्प संचालित की जा रही है, इस समर कैम्प में बच्चों को बैडमिंटन, लॉन टेनिस, स्विमिंग, टेबल टेनिस, बिलियर्ड्स जैसे खेल सीखने और खेलने को मिलेंगे। इस समर कैम्प का शुभारंभ छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ महासचिव और यूनियन क्लब अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा, विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष ललित जयसिंघ समेत यूनियन क्लब सदस्यों के साथ पूजा अर्चना के साथ किया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष होरा ने कहा कि इस मेगा समर कैंप का आयोजन सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया और यूनियन क्लब के सहयोग से किया जा रहा है। पिछली बार हुए समर कैंप के समापन मौके पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री शामिल हो चुके है, इस बार भी उनको आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान 24 से 28 अप्रैल तक होने वाले गोंडवाना कप के बारे में भी जानकारी दी।
इस मौके पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष ललित जयसिंघ ने बताया कि इस कैंप में बच्चों में स्पोर्ट्स एक्टिविटी के प्रति जागरुक करते हुए खेलों से जोड़ा जा रहा है, यूनियन क्लब अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा के मार्गदर्शन में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। आज इसका विधिवत शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ, राजेश वासवानी, सचिन मेघानी, सुनील वाधवा, जीतू लोहाना, जितेंद्र मलघानी, बंटी जुमनानी, चंदन जैसिंघ, हेमंत मेघानी, प्रदीप सिहानी, अजय जैसिंघानी, महेश खिलनानी मौजूद रहे।