Tecno Spark 10 5G : हैंडसेट कंपनी Tecno ने दो हफ्तों पहले Tecno Spark 10 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. कंपनी ने पहले इस डिवाइस के 8 GB RAM वेरिएंट को उतारा था और अब नए रैम और स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया है.
इन्हें भी पढ़ें : Vivo T2 5G की Flipkart पर सेल शुरू, इतने हजार तक का मिल रहा डिस्काउंट, जानें कीमत और फीचर्स
Tecno Spark 10 5G की कीमत
ये स्मार्टफोन पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका और अब कंपनी ने इस हैंडसेट का नया वेरिएंट लॉन्च किया है.
16 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज ऑफर करने वाले इस वेरिएंट का दाम 15 हजार 499 रुपये तय किया गया है. वहीं, 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14 हजार 499 रुपये है. इस हैंडसेट की सेल 2 मई 2023 से अमेजन पर शुरू हो जाएगी.
Tecno Spark 10 5G के स्पेसिफिकेशन
- लेटेस्ट फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित हाईओएस 12.6 पर काम करता है. फोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट, 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है.
- टेक्नो स्पार्क 10 5जी में 2.2 गीगाहर्ट्ज का मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 ऑक्टा कोर फ्रोसेसर मौजूद है. ग्राफिक्स के लिए इस डिवाइस में 950 मेगाहर्ट्ज ARM माली जी57 जीपीयू मिलेगा. इस फोन में गेम टर्बो डुअल इंजन भी देखने को मिलेगा.
- रैम की बात करें तो वैसे तो फोन में 16 जीबी वाले वेरिएंट में वैसे तो 8 जीबी रैम दी गई है लेकिन 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट की मदद से रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. कुछ दिनों पहले लॉन्च हुए 8 जीबी रैम वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 4 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया था.
- रियर में एआई लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा तो वहीं, फ्रंट में 8 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर को सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है.
- 5000mAh बैटरी से पैक्ड इस स्मार्टफोन में 18 वॉट फास्ट चार्ज का फायदा मिलेगा और 50 मिनट में फोन 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा.