उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ़ (chhattisgarh )गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा अपने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए सदैव सक्रिय रहते है जुनेजा ने क्षेत्र के गुरुघासीदास वार्ड के काशीराम नगर में वार्ड पार्षद शीतल कुलदीप बोगा ,एल्डरमैन सुनील छतवानी एवम क्षेत्रवासियों के साथ 1.5करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत पूजन कर श्रीफल फोड़कर भूमिपूजन किया ।
एक करोड़ 16लाख रु की लागत से काशीराम क्लस्टर कॉलोनी में पेवर्ष ब्लॉक (block )कर समतलीकरण कार्य 19.60लाख, 19.50लाख के चेंबर कवर,16.85लाख के पाइप लाइन एवम अन्य कार्य,गलियों में 19.10लाख के सीसी रोड निर्माण कार्य,19.90लाख सीवर लाइन मरम्मत कार्य,7लाख के उत्कल भवन के चारो ओर बाउंड्री वॉल एवम बढ़ते कदम संस्था द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग क्लासेस(coaching classes ) के बच्चो के लिए शौचालय निर्माण कार्य का विधिवत् पूजन कर श्रीफल तोड़कर भूमिपूजन किया क्षेत्र ने क्षेत्र में निगम द्वारा बने सर्वेंट क्वार्टर एवम आवासीय घरों के जर्जर होने की सूचना दी जिस पर निगम आयुक्त को सूचित कर अप्रिय घटनाओं से बचने उचित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
क्षेत्रवासियो ने विकास कार्यों के लिए विधायक कुलदीप जुनेजा का जताया आभार
नव निर्माण आंगनवाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा विद्युत कनेक्शन(connection ) न होने के कारण दूसरी जगह केंद्र संचालन होने की सूचना दी जिस पर जुनेजा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला एवम बाल विकास विभाग के जिलाधिकारी को व्यवस्था करने के निर्देश दिए क्षेत्रवासियो ने क्षेत्र विकास कार्यों के लिए विधायक कुलदीप जुनेजा को आभार एवम धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर पार्षद शीतल कुलदीप बोगा,एल्डरमैन सुनील छतवानी,सुशीला ढिढी,दीपा बग्गा,सनासा परवीन,रानू कुर्रे,विकास ठाकुर ,अनिता बंजारे,कुंदन कन्नौजे,अनिल वाधवानी,जित्तू बारले,अमर बजाज,सुनीता राव,कलिता बर्वे,सविता सेवदकर,गीताबर्वे,मीना बिझोर,अंजू साहू,संगीता जगने,किरण बिंझोर,लक्ष्मी कन्नोजे सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।