दल्ली राजहरा माइंस (dalli rajhara mines) क्षेत्र में  तेंदुआ (Leopard) दिखाई देने से हड़कंप मच गया। माइंस जाने वाले मजदूर और आस-पास रहने वाले लोगों में तेंदुए को लेकर दहशत है।

Read more : Delhi serial killer ravinder kumar : हैवान को जेल : 7 साल में 30 बच्चों का शिकार, रेप और हत्या के मामले में उम्रकैद,खौफनाक है इस सीरियल किलर की कहानी

मिली जानकारी के अनुसार  कुछ कर्मचारी माइंस की ओर काम करने जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में अचानक तेंदुआ सामने आ गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।ये वीडियो 25 मई का बताया जा रहा.तेंदुआ को देखते ही कर्मचारियों के होश उड़ गए। किसी तरह जान बचाकर आधे रास्ते से रहवासी क्षेत्र में लौटकर लोगों को आगाह किया। कुछ कर्मियों ने तेंदुए की फोटो खींचकर वन विभाग (Forest department Balod)को भी इसकी सूचना दी।