Accident Breaking: कर्नाटक में आज एक कार और निजी बस( bus) की टक्कर में दो बच्चों सहित दस लोगों की मौत हो गई। घटना मैसूरु के पास तनरसिंहपुरा की है।
Read more : CG ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार माजदा वाहन पेड़ से टकराई, ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि निजी बस कोल्लेगला की ओर जा रही थी। हादसे में घायल हुए तीनों लोगों को चामराजनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा कि उनमें से एक की हालत गंभीर है, जबकि दो की हालत स्थिर है। फायर और इमरजेंसी कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से स्प्रेडर और मेटल कटर का उपयोग करके कार को काटा। इसके बाद शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जाएगी।
परिजन को 2-2 लाख रुपए मदद
कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए मदद की घोषणा की है। साथ ही घायलों का मुफ्त इलाज करने के निर्देश दिए हैं।
कर्नाटक हादसे ने पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं। घटना कोल्लेगला-टी नरसीपुरा मुख्य मार्ग पर कुरुबुरु गांव के पास हुई। सूत्रों के मुताबिक, दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है।