गरियाबंद / राशनकार्ड में दर्ज सभी सदस्यों का ई-केवाईसी कराना होगा जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकानों में कुल 6,39,092 सदस्य है, जिनका ई-केवाईसी किया जाना है। निकटस्थ शासकीय उचित मूल्य दुकान में जाकर ई-केवाईसी दर्ज करा सकते हैं। वर्तमान में जिले में 1 लाख 98 हजार 890 राशनकार्ड विभिन्न राशन दुकानों में है। इनमें 1 लाख 87 हजार 54 बीपीएल राशनकार्ड है। वहीं 11 हजार 836 एपीएल राशनकार्ड है। सभी प्रकार के राशनकार्ड में दर्ज सदस्यों का ई-केवाईसी किया जाना है। खाद्य अधिकारी सुधीरचन्द्र गुरू ने अपील की है कि राशनकार्डाे में दर्ज ऐसे सदस्य जिनका ई-केवाईसी आज तक पूर्ण नहीं हो पाया हैं, वे समस्त राशनकार्डधारी अपने परिवार के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी अपने निकटस्थ शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में उपलब्ध ई-पॉस मशीन से शीघ्र दर्ज करवाएं। ई-केवाईसी करवाकर एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना का समुचित लाभ प्राप्त करें।