Gold Silver Price Today : सोने-चांदी के बढ़ते कीमतों ने आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। सोने और चांदी के दाम में एकबार फिर तेजी देखने को मिली है। सोना चढ़कर 60500 प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया है, जबकि चांदी उछलकर 71000 रुपये प्रति किलो के करीब बिकने लगी है।
इन्हें भी पढ़ें : Gold Silver Price Today : खुशखबरी : सोने-चांदी खरीददारों की चमकी किस्मत, इतने रुपया सस्ता हुआ गोल्ड
इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोना 390 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 60402 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। उससे पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 130 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता 60012 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीँ मंगलवार को चांदी 79 रुपये की तेजी के साथ 70861 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि सोमवार को चांदी 282 रुपये महंगा होकर 70782 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
आज 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 60402 रुपये, 23 कैरेट 60160 रुपये, 22 कैरेट वाला 55328 रुपये, 18 कैरेट वाला 45302 रुपये और 14 कैरेट वाला 35335 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।