गुजरात (gujarat )के जामनगर शहर में तीन मंजिला बिल्डिंग शुक्रवार को ढह गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हुए हैं. म्यूनसिपल कमिश्नर डीएन मोदी ने तीन लोगों की मौत (death )की पुष्टि की.
read more : CG ACCIDENT : तेज रफ़्तार ने ली जान : ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचला, आरक्षक की मौके पर मौत, दूसरा घायल
इस घटना पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने शोक जताते हुए मुआवजे का एलान किया है. उन्होंने ट्वीट किया, “जामनगर में एक आवासीय इमारत के गिरने से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं इस हदसे में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। राज्य सरकार की तरफ से मृतक के परिवार को 4 लाख और घायलों को 50000 रुपये की मदद मिलेगी.’
शाम छह बजे गिरी बिल्डिंग(building )
घटना के बाद डी एन मोदी, नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी तथा स्थानीय विधायक दिव्येश अकबरी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान उनकी देख-रेख में चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इमारत खस्ताहाल थी और शाम छह बजे जब इमारत गिरी तब उसके अंदर लोग थे. उन्होंने बताया कि मलबे से तीन-चार लोगों को निकाल कर अस्पताल(hospital ) में भर्ती कराया गया है,वहीं आठ से दस लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.