रायपुर। RAIPUR NEWS : श्री प्रेम प्रकाश पंथ के संस्थापक हाजरा हुजूर आचार्य श्री श्री 1008 श्री सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के 137 वे जन्मोत्सव पर श्री प्रेम प्रकाश आश्रम रायपुर में आज सुबह प्रातः 5.00 बजे श्री टेऊँराम संक्रितन यात्रा निकाली गई और सुबह 7.00 बजे श्री हवन साहब संपन्न हुआ। इस अवसर पर कल दिनाँक 22 जून को विशाल ब्राह्मण भोज का आयोजन श्री गुरु महाराज के आशीर्वाद से संपन्न हुआ जिसमे लगभग 225 ब्राह्मणों को भोजन कराया गया था जिसके तत्पश्चात सभी को पखर प्रशादी से सम्मानित किया गया।
विगत 40 दिनों से चल रहे घर घर चालीसा घर घर मौज में प्रति दिन गुरु के प्यारी संगत के घर श्री टेऊँराम चालीसा का पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया जाता है और प्रति रविवार को पुलाव और शरबत और छाछ का भी वितरण किया जाता रहा है श्री टेऊँराम चालीसा महोत्सव के अंतिम 5 दिन विशेष रूप से मनाए जाते है जिसमे श्रीमद भागवत गीता और श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ के पाठ साहब का भी शुभारम्भ किया गया था। जिनका आज दिनांक 23 जून को भोग समापन किया गया जिसमे की 137 वयंजनो केभोग लगाए गए और 137 केक भी इस शुभ अवसर पर काटे गए जिसमे दिल्ली से पधारे भगत दीपक ने भी सम्मा बांधा आश्रम की तरफ से जानकारी देते हुऐ बताया गया की सभी के घर नितनेम पाठ, प्रार्थना,गुरु प्रार्थना अष्टक ,कष्ट हरण अष्टक, श्री टेऊँराम चालीसा का पाठ किया जाता है और पल्लव अरदास की जाती है आज पाठों के भोग के पश्चात् सारी संगत के भंडारे साहब की भी व्यवस्था को गई थी।