स्वदेशी एयरोस्पेस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है. भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने शनिवार (16 सितंबर) को 100 से ज्यादा मेड-इन-इंडिया LCA मार्क 1A फाइटर प्लेन खरीदने की घोषणा की. वायुसेना प्रमुख ने अपने स्पेन दौरे में ये बातें कहीं
वायुसेना प्रमुख ने कहा, ”इन देसी फाइटर प्लेन को मिग-21, मिग-23 और मिग-27 के स्थान पर चरणबद्ध तरीके से बदला जाएगा. एयरफोर्स पहले भी 83 LCA मार्क-1A एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दे चुकी है. इस डील का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय और नेशनल सिक्योरिटी स्टेकहोल्डर्स को भेजा जा चुका है.”इन विमानों को खरीदने का निर्णय उस समय लिया गया जब पिछले महीने भारतीय वायुसेना प्रमुख ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और इससे संबंधित संस्थाओं के साथ स्वदेशी फाइटर जेट कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की थी
स्वदेशीकरण की दिशा में बढ़ाया गया कदम
अगले 15 वर्षों में भारतीय वायुसेना के पास 40 एलसीए, 180 से ज्यादा एलसीए मार्क-1A और 120 एलसीए मार्क-2 फाइटर प्लेन होंगे. नए एलसीए मार्क-1A में 65 प्रतिशत से ज्यादा स्वदेशी सामानों का इस्तेमाल होने वाला है. भारतीय वायुसेना प्रमुख ने एयरोनॉटिक्स की पिछली बैठक में इसे मेक-इन इंडिया और स्वदेशीकरण की दिशा में बढ़ाया गया कदम बताया था. भारत ने 15 सितंबर (शुक्रवार) को सशस्त्र बलों के लिए 45,000 करोड़ रुपये के उपकरणों की खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दी थी