अलग-अलग जेनेरेशन के फैंस द्वारा उन्हें कई नाम भी मिलें. अमित जी, एंग्री यंग मैन, बिग बी (Big B), शहंशाह से लेकर अमिताभ बच्चन को सदी के महानायक की उपाधि भी मिली. अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में हुआ. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज 11 अक्टूबर 2023 को अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं.अमिताभ बच्चन द्वारा फिल्मों में किए गए दमदार अभिनय, किरदार और आइकॉनिक डायलॉग लोगों के दिलों दिमाग में बसे हैं. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन फिल्मों के साथ ही हिंदी साहित्य में भी रुचि रखते हैं
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन 3500 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ करीब 60 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं। कमाई का जरिया फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, विज्ञापन, टीवी शो कौन बनेगा करोड़रपति, इवेंट्स वगैरह हैं।
800 रुपये से की थी शुरुआत
फिल्मों में आने से पहले अमिताभ बच्चन ने कुछ छोटे-मोटे काम किए थे, जिसके लिए उन्हें एक दिन के जीवन के गुजारे के अनुसार पैसे मिल जाते थे। फिल्मों में आने से पहले बिग बी कोलकाता में एक कंपनी में एग्जिक्यूटिव के पद पर नौकरी करते थे। वहां उन्हें 800 रुपये मिलते थे। बिग बी ने रेडियो में भी अपना लक ट्राई किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। दिगग्ज कवि और लेखक हरिवंश राय बच्चन के बेटे होने के बाद भी उन्हें काम के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा था। इसके बाद आया वह पल जब अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख किया और लगातार काम से अपनी कमाई में बेहतर इजाफा करते चले गए। आज अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ इतनी है कि उसमें एक छोटा सा शहर तक खरीदा जा सकता है।