कोंडागांव। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नदी में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तीन दोस्त घूमर नदी घूमने गए थे. वहीं नहाने के दौरान एक छात्र पानी के तेज बहाव में चला गया जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : मामूली विवाद में पति ने पत्नी को नदी के पूल से दिया धक्का, हिरासत में आरोपी
जानकारी के अनुसार, फरसगांव थाना क्षेत्र निवासी रोशन नाग, अक्षत पटेल और आदित्य साहू यह तीनों दोस्त फरसगांव हाई स्कूल में कक्षा 11वीं के छात्र है. बुधवार को तीनों स्कूल गए थे, लगभग 12 बजे स्कूल के सॉर्ट रिसेस होने पर यह तीनों आदित्य साहू के घर गए, वहां से तीनों घूमर नदी घूमने गए. नदी में नहाने के दौरान आदित्य साहू पानी के बहाव में बह के डूब गया. रोशन और अक्षत पटेल में घटना की जानकारी परिजनों को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस और परिजनों ने घूमर नदी पहुंचे, घटना की खबर लगते ही घूमर नदी में परिजनो और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों और पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद नदी में पत्थरों के बीच फंसे आदित्य को पानी से बाहर निकाला, आदित्य की मौत काफी देर तक पानी मे अंदर रहने से हुई है. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल फरसगांव पुलिस घटना की जांच कर रही है.