मध्यप्रदेश,कटनी : MP Assembly Elections 2023 : MP में आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है. सूची जारी होने के बाद से विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. लिस्ट जारी होने के बाद से ही इस्तीफों दौर चल रहा है. दरअलस BJP की चौथी लिस्ट में मौजूदा विधायक संदीप जायसवाल को कटनी मुड़वारा विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया गया है. संदीप जायसवाल को फिर से टिकिट देकर प्रत्याशी बनाए जाने पर विरोध का सिलसिला लगातार जारी है.
इन्हें भी पढ़ें : MP Assembly Elections 2023 : बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी, बुधनी से चुनाव लड़ेंगे CM शिवराज सिंह चौहान
आपको बता दें मेयर कैंडिडेट ज्योति विनय दीक्षित के बाद आज नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस कर घोषित उम्मीदवार संदीप जायसवाल का विरोध किया है. कटनी के प्रभावशाली नेता, पार्षद और कटनी नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष संतोष शुक्ला ने पार्टी के फैसले का विरोध करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का संकेत दिया है.
MP Assembly Elections 2023 : बता दें इनके पहले कटनी नगर निगम की मेयर कैंडिडेट रह चुकी ज्योति विनय दीक्षित ने साथियों सहित पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था.