जबलपुर के सोमवार देर रात गोहलपुर थाने के सामने में स्तिथ कबाड़ में भीषण आग लगने से लाखो रुपये की कबाड़ जलकर राख हो गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सुचना नहीं है लेकिन कबाड़ में रखी प्लास्टिक चलकर खाक हो गई जिसमें लाखो रुपये का नुकसान हो गया आग लगने का कारण भी तक ज्ञात नहीं हुआ है

read more : JABALPUR NEWS: खिलौने की दुकान को बना लिया था पटाखा गोदाम, पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमने मारा छापा, मचा हड़कंप

स्थानीय लोगो का कहना है की आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी। गोहलपुर थाने के सामने रेयाज कबड्डी के यहां में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के 3 वाहन को बड़ी मशक्क्त करनी पड़ी. आग लगने की सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को लगभग 3 गाड़ियों ने लगी आग को बुझा दिया। बहरहाल पुलिस विभाग में लगी आग के कारणों का पता कर रही है।