सिवनी मालवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नर्मदापुरम-हरदा बायपास पर मंगलवार रात अन्नपूर्णा फायनेंस की कलेक्शन एजेंट निकिता अग्निहोत्री से बाइक सवार 2 लुटेरों ने लगभग 52 हजार रुपये नकद, सहित अन्य सामान लूट कर फरार हो गए। इस संबंध में देर रात निकिता अग्निहोत्री ने अपने स्टाफ के साथ सिवनी मालवा थाने पहुँच शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद सिवनी मालवा एसडीओपी राजू रजक के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच में जुट गई है।
फरियादी निकिता अग्निहोत्री ने बताया की कि वह सुबह 7 बजे सिवनी मालवा तहसील के आसपास के गाँवों से पैसा कलेक्शन कर रात लगभग 8 बजे बिल्धी गाँव से सिवनी मालवा स्कूटी से लौट रही थी। तभी नर्मदापुरम हरदा बायपास पर एक बाइक पीछा कर रही थी। मैंने बाइक को निकलने के लिए स्कूटी धीमी कर ली तभी बाइक सवार दो लोगों ने मेरा बैग चलती गाड़ी पर से खींचा जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और मै गिर गई। जिसके बाद बाइक सवार 2 लोग बैग छुड़ा कर भाग गए। अँधेरा अधिक होने के चलते मै उनका चेहरा नहीं देख पाई।
युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू
जिसके बाद एसडीओपी राजू रजक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर तत्काल युवती के बयान दर्ज करा 2 टीमें भेज दी गई है। जिनके द्वारा आरोपी का पता लगाया जा रहा है। नवागत एसडीओपी राजू रजक ने बताया की युवती अन्नपूर्णा फायनेंस की कलेक्शन एजेंट है जो की कलेक्शन कर सिवनी मालवा लौट रही थी। युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। आपको बता दें की विगत दिवस दिवाली से पहले एक चिकित्सक की कार घर के नीचे से ही गायब हो गई थी वही दिवाली के अगले दिन तवा विभाग के एक कर्मचारी के घर चोरी हो गई थी जिसका भी पता आज दिनांक तक नहीं चल पाया है।