रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छठवीं विधानसभा के पहले सत्र में शामिल होने विधानसभा पहुंचे है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन और अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू सहित अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
आज से शुरु होने वाले विधानसभा सत्र की कार्रवाई तीन दिनों तक चलेगी। प्रथम दिवस विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा ने राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रेषित विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची सदन के पटल पर रखा । इसके पश्चात आसंदी पर बैठे प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम ने बारी बारी से सभी सदस्यों का नाम पुकारकर उन्हें सदन में सदस्यता की शपथ दिलाई। आपको बता दे सर्वप्रथम प्रोटेम स्पीकर ने सीएम विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष चरण दास, डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा ने छत्तीसगढ़ी भाषा में पद एवम गोपनीयता की शपथ ली। इसके अलावा अधिकांश विधायकों ने मातृभाषा छत्तीसगढ़ी में ही शपथ ली। वही एक विधायक विद्यावती सिदार और प्रेमचंद पटेल में प्राचीन भाषा संस्कृत में शपथ ग्रहण किया।