Shivraj Singh Chouhan Delhi VISIT:मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री आज यानी मंगलवार(tuesday ) को राजधानी दिल्ली पहुंच रहे हैं। यहां वो आने वाले कुछ दिनों में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे, जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य दिग्गज शामिल हैं. दिल्ली रवाना होने के पहले अपने इस दौरे के बारे में बताते हुए शिवराज ने कहा था कि उन्हें जेपी नड्डा ने मीटिंग करने के लिए बुलाया है।
read more : MP NEWS: मध्यप्रदेश के ‘सिंघम’ को मिली केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी,डी. श्रीनिवास बने CBI के जॉइंट डायरेक्टर
शांत और विनम्र छवि के लिए पहचाने जाने वाले शिवराज ने ये भी कहा था कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देगी, वो उसे निभाएंगे. गेंद पार्टी नेतृत्व के पाले में डालते हुए शिवराज सिंह चौहान ने महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण और बाल विकास के मुद्दों को अपना पसंदीदा क्षेत्र बताया और भविष्य में भी इन्हीं पर काम करने का संदेश भी पार्टी को दिया था। इशारों-इशारों में चल रही इस राजनीतिक बातचीत के बीच अब शिवराज दिल्ली पहुंच रहे हैं। ऐसे में उनका दौरा उनके राजनीतिक भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जानकारों का मानना है कि इसी दौरे के दौरान पार्टी उन्हें कोई नई जिम्मेदारी दे सकती है। मालूम हो कि मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है। पहले दिन नव निर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण की थी। इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान भी विधानसभा पहुंचे और फिर एक बार नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को लेकर उन्होंने वही बात कही, जो वो शुरुआत से कहते आ रहे हैं।