रायपुर । छत्तीसगढ़ में ठंड धीरे धीरे बढ़ रही है. लोग रातभर ठंड से ठिठुर रहे हैं. सुबह घना कोहरा रहता है. रायपुर को छोड़कर प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम है. घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है. सुबह के कुछ घंटे ट्रैफिक बाधित रहता है. लोग अपने वाहनों की लाइटें जलाकर सफर कर रहे हैं
मौसम विशेषज्ञ एच.पी. चंद्रा के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम हुआ है. वातावरण में नमी की मात्रा अब घटने की संभावना है. इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है. सोमवार को भी प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है.ठंड बढ़ने के कारण इन दिनों गर्म कपड़ों की बिक्री भी बढ़ी है। आने वाले दो से तीन दिनों में तो न्यूनतम तापमान में थोड़ी और गिरावट आएगी तथा ठंड और बढ़ेगी। मोतीबाग, पंडरी, टिकरापारा, आमापारा सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगे गर्म कपड़ों के स्टालों में अब ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है।
रायपुर 13.2
बिलासपुर 10.4
जगदलपुर 13.0
अंबिकापुर 05.3
पेंड्रा रोड 08.0
बस्तर संभाग के भी कुछ क्षेत्रों में शीतलहर के हालात
अंबिकापुर में तो शीतलहर के हालात बन गए है, साथ ही बस्तर संभाग के भी कुछ क्षेत्रों में शीतलहर के हालात है। मंगलवार को अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा।रायपुर में दिन का तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा।