MP NEWS : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने मुख्यमंत्री पदभार ग्रहण करते ही डीजे और लाउडस्पीकर पर नियमों के रूप में पाबंदी लगा दी थी, वही बुधवार को अशोकनगर जिले में डीजे संचालकों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम पर एक ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर को सौप दिया।
उन्होंने अपनी मांगों में विशेष रूप से रात्रि में समय बढ़ाने और दो बॉक्स की जगह चार बॉक्स करने की अनुमति मांगी है। साथ ही ये भी मांग कि डीजे संचालकों द्वारा बुकिंग के दौरान ग्राहकों की लेट लतीफी से निजात पाने के लिए ग्राहकों पर कार्रवाई हो। लेट लतीफी की वजह से डीजे संचालकों पर कोई आंच ना आए। उन्होंने बताया कि, डीजे के अलावा हमारा कोई भी व्यवसाय नहीं है इसी वजह से उन्हें घर चलाने में परेशानी होती है।