गांधी चौक नीमताल पर विदिशा निवासी शिवम सिंह जादौन ने अर्धनग्न अवस्था में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने महात्मा गांधी को माल्यार्पण किया और कुछ देर धरना प्रदर्शन करने के बाद अर्धनग्न अवस्था में अपने 75 वर्षीय चाचा रिटायर्ड शिक्षक सुरेंद्र सिंह जादौन की पेंशन और पीपीओ जारी करने की मांग की। उन्होंने बताया की सुरेंद्र सिंह यादव ग्यारसपुर के ग्राम मणी में शिक्षा के रूप में पदस्थ थे, 2010 में रिटायर होने के बाद से लेकर अब तक उनकी पेंशन जारी नहीं हुई है। शासन द्वारा उनकी सेवा पुस्तिका गुमा दी गई थी जिसकी वजह से आजतक पेंशन जारी नहीं हुई है। एक से डेढ़ साल पहले सेवा पुस्तिका तैयार हो गई थी लेकिन अब उस पर पीपीओ पेंशन शाखा जारी नहीं कर रही है। पेंशन शाखा के प्रभारी रूपेंद्र सिंह मरावी पर उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाया, और अर्धनग्न अवस्था में कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंच कर अधिकारी को लिखित ज्ञापन दिया और जल्द से जल्द पीपीओ और पेंशन जारी करने की मांग की है।
इस पूरे मामले को लेकर पेंशन शाखा के अधिकारी रूपेंद्र सिंह मरावी का कहना है कि सुरेंद्र सिंह जादौन केंद्र और प्रदेश दोनों सरकारों के लिए काम कर रहे थे। इस मामले में भोपाल मुख्यालय से मार्गदर्शन मांगा गया है जिसके चलते ही देरी हो रही है।