जबलपुर : MP NEWS : जिले के रांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी मोहनिया में खुलेआम चल रही वाहनों में अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर में अचानक भगदड़ मच गई, जहाँ एक ओमनी वैन में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग के चलते अचानक आग भड़क उठी, सुचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची। रांझी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी मोहनिया का मामला।
इन्हेंभी पढ़ें : CG CRIME : शिक्षाकर्मी के घर चोरी; सुने मकान में दबिश देकर 50 हजार नगद समेत लाखों के गहने ले उड़े चोर, जाँच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि, एक ओमनी वैन में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग के चलते अचानक आग भड़क उठी, लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन जबतक ओमनी वैन पूरी तरह से जलकर खाक हो गईं थी। ओमनी वैन किसी निशान राजपूत की बताई जा रही है जो अवैध रूप से गैस रिफिलिंग कराने पहुँचा था।
जिस जगह ये हादसा हुआ, आस-पास रहवासी इलाका है, जिसमें खुलेआम गैस रिफिलिंग का काम धड़ल्ले से चल रहा था, जिस प्रकार से अवैध गैस रिफिलिंग का काम फल फूल रहा था उस पर रांझी पुलिस के ऊपर सवालिया निशान उठ रहे है।
वहीं कहा जा रहा है कि, पुलिस को अवैध गैस रिफिलिंग की सूचना पूर्व से थी, लेकिन पुलिस ने कभी छापामार कार्यवाही नही की। सूचना पर पहुँची 100 डायल पुलिस ने मौके पर जाकर प्रकरण दर्ज कर रांझी पुलिस को दिया है। वही देखना होगा की रांझी पुलिस अब अवैध गैस रिफिलिंग करने वालो के विरुद्ध किस प्रकार की कार्यवाही करती है।