इंदौर। MPPSC 2019 Exam Result : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Mppsc) ने 87 प्रतिशत रिक्तियों के लिए राज्य सेवा परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। जो आधिकारिक वेबसाइट mppsc.gov.in के माध्यम से एमपीपीएससी 2019 परिणाम देख सकते हैं। आयोग द्वारा जारी डिप्टी कलेक्टर श्रेणी की सूची में पहले नंबर पर प्रिया पाठक, दूसरे पर शिवांगी बघेल और तीसरे नंबर पर पूजा सोनी हैं। इनके अलावा राहुल कुमार पटेल, निधि मिश्रा, हरनीत कौर कलसी, सौरभ मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, रीतिका पाटीदार, आशुतोष मह्मदेव सिंह ठाकुर के नाम मेरिट लिस्ट में हैं। डीएसपी पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची में पहला नाम रुचि जैन, दूसरा ललित बैरागी और तीसरे नंबर पर हर्ष राठौर का है।
टॉप 10 में सात महिलाएं
अधिकारी ने बताया कि उप जिलाधिकारी पद पर चयनित शीर्ष 10 उम्मीदवारों के नाम आयोग ने जारी किए हैं. जो क्रमश: शिवांगी बघेल, पूजा सोनी, राहुल कुमार पटेल, निधि मिश्रा, हरनीत कौर कलसी, सौरभ मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, रितिका पाटीदार और आशुतोष महादेव सिंह ठाकुर शामिल हैं. टॉप 10 में सात महिलाएं शामिल हैं।
जिन उम्मीदवारों ने एमपी पीएससी परीक्षा दी है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
571 पदों पर भर्तियां
अधिकारी ने बताया कि राज्य सेवा परीक्षा 2019 के लिए कुल 571 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन सरकारी नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने का मुकदमा मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में लम्बित होने के कारण फिलहाल इनमें से 87 प्रतिशत पदों का चयन परिणाम घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि शेष 13 प्रतिशत पदों की चयन सूची इस मुकदमे में अदालत के अंतिम फैसले के बाद घोषित की जाएगी।
चार साल बाद आया रिजल्ट
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के राज्य सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम उम्मीदवार चार साल से कर रहे हैं. आयोग ने चार साल बाद परिणामों की घोषणा की है. एमपीपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट में कुल 24 डिप्टी कलेक्टर, 19 डीएसपी, 17 डिस्ट्रिक्ट कोषालय ऑफिसर सहित डिस्ट्रिक्ट एक्साइज ऑफिसर, कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर, जैसे पदों की मेरिट लिस्ट शामिल हैं. 13 प्रतिशत रिजल्ट को आयोग ने होल्ड पर रखा है.