अनूपपुर जिले कोतमा के ग्राम बसखला में विस्थापित जे.एम.एस. माइनिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा उरतान नार्थ अंडरग्राउण्ड कोल माइन्स परियोजना ग्राम बसखला के भूस्वामियों की जमीन अधिग्रहण करके उनको 1 अगस्त 2023 से नौकरी प्रदान कर दी गई है। लेकिन कंपनी कोल अधिनियम को नजरअंदाज करतें हुए कर्मचारियों को मिनिमम सैलरी देकर अपने कार्य को आगे बढ़ा रही है । परियोजना में भर्ती हुए कर्मचारियों द्वारा लिखित में अपनी 6 सूत्री मांग को लेकर हड़ताल में बैठे कर्मचारी
read more; MP NEWS : बदमाशो के हौसले बुलंद, दो युवकों पर धारदार हथियार से किया हमला, आरोपी मौके से हुए फरार
6 सूत्री मांगे निम्नानुसार है –
1. सभी कर्मचारियों का 1 जनवरी 2024 से वन रैंक बेसिक (1 कटेगरी) प्रतिदिन का शैलरी इन्क्रीमेंट इनक्लूड किया जाय ।
2. सभी कर्मचारियों का जो 1 अगस्त 2023 से ज्वाइनिंग हुआ था उनका पी. एफ. की राशि में जो कर्मचारियों की सैलरी से डबल कटौती की गई है उसे 31 दिसम्बर 2023 तक का राशि वापस दिलाया जाय ।
3. सभी कर्मचारियों का पेमेंट स्लिप जी. मेल आईडी से दिया जाय ।
4. सभी कर्मचारियों का लीव अपलीकेशन ऑनलाईन में शो किया जाय ।
5. सभी कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों का मेडिकल सुविधा कंपनी नजदीकी जगह पर (MBBS) डॉक्टर उपलब्ध कराकर ईलाज कराई जाय ।
6. जे. एम. एस. माइनिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा व शासन की पॉलसी में जो भी अन्य सुविधा हो वो कर्मचारियों को उपलब्ध कराया जाय ।