अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के रोकथाम हेतु पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग बी० एन० मीणा के निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुरूर जिला बालोद बोनीफास एक्का के थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में थाना पुरूर पुलिस की टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन करने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
दिनांक 28.12.2023 को मुखबीर से सुचना मिला कि एक सफेद रंग की महिन्द्रा बोलेरो वाहन कमांक RJ-17-UA-2381 का चालक अपने वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपाकर रखा हुआ है जिसे कोण्डागांव की ओर से केशकाल कांकेर के रास्ते रायपुर की ओर लेकर जा रहा है, की सूचना पर ग्राम जगतरा दुर्गा मंदिर के पास एन एच 30 मार्ग के पास आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी, कुछ रामय बाद मुखबीर के बतायेनुसार एक सफेद रंग की महिन्द्रा बोलेरो वाहन कमांक RJ-17-UA-2381 आया। जिसे इसारा कर रूकवाया गया। जो वाहन को रोककर गाडी से उतरकर भागने का प्रयास कर था। जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसे नाम पता पूछने पर राकेश राठौर पिता कवर लाल राठौर जाति तेली उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम सिलेहगढ़ थाना मिसरौली तहसील पंचपहाड जिला झालावाड (राजस्थान) का रहने वाला बताया। जिनके वाहन महिन्द्रा बोलेरो वाहन कमांक RJ- 17-UA-2381 की तलाशी लेने पर वाहन की पिछली सीट के नीचे लोहे का गुप्त चेंम्बर बना हुआ मिला,, चेम्बर के अंदर भूरे रंग के सेलो टेप से लिपटा हुआ 06 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 41 किलोग्राम कीमती 4,10,000/ रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 20 (ख) एनडीपीएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। तथा आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
इनकी सराहनीय भूमिका रही
उक्त प्रकरण में पुलिस थाना पुरूर प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, सउनि रूपेश्वर राम भगत, आरक्षक लिखन साहु, किशोर साहू, संदीप यादव, गुणेश यादव, सुरेश पटेल, उमाशंकर जारके, धनेन्द्र देवांगन, लोकेश करीयाम, कुलदीप नागवंशी, छोटू सोनकर की सराहनीय भूमिका रही।