ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। CG NEWS : सोशल मीडिया पर सफेद और काले रंग के भालू के दो बच्चों की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इसे हसदेव अरण्य क्षेत्र से जोड़कर देखा जा रहा है। जानकारी जुटाने के बाद स्पष्ट हआ कि यह भालू (rare species of bear cubs) बच्चे कोरिया वनमण्डल का है। बच्चों को जन्म देने के बाद मादा भालू कहीं चली गई है। दोनों को विशेष निगरानी में रखा गया है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में मादा भालू से मिलाने का प्रयास जारी है यदि इसमें सफलता नहीं मिली तो कानन पेंडारी भेजने पर भी विचार किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सूरजपुर जिले के प्रेमनगर वन परिक्षेत्र के ग्राम पार्वतीपुर में जंगल से लगे एक खाली कच्चे मकान में भालू ने बच्चों को जन्म दिया है। इसका पता बुधवार सुबह चला। जब एक महिला उस घर के बगल से गुजर रही थी। तभी घर के भीतर से आवाज आने पर उसने गांव वालों को इसकी जानकारी दी। गांव वालों ने सतर्कता के साथ छप्पर में चढ़ कर जब खपड़ा हटाना शुरू किया तो अचानक भालू कमरे से बाहर निकल कर भाग गया। कमरे के भीतर भालू के दो बच्चे थे। गांववालों ने बताया कि भालू का आना-जाना लगा हुआ है। वे भी भालू के दोनों बच्चों पर नजर रखे हुए हैं। यह क्षेत्र भालुओं के विचरण का है। पहले भी ऐसा हो चुका है। वन विभाग को सूचना दे दी गई है।