झारखंड के जमशेदपुर (Jamshedpur) में नए साल की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक अनियंत्रित कार के डिवाइडर से टकराने के कारण 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे के वक्त कार में आदित्यपुर के रहने वाले कुल 8 लोग सवार थे. 6 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हुई।
read more : Guna Bus Accident: गुना सड़क हादसे की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित, तीन दिन में सौंपनी होगी रिपोर्ट
बिष्टुपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि यह सभी लोग आरआईटी थाना अंतर्गत बाबा कुटी आश्रम के पास रहने वाले लोग थे, जो टाटा इंडिगो कार में सवार थे. इतनी भयानक दुर्घटना थी कि गाड़ी का इंजन अलग हो गया. गैस कटर से काटकर लोगों को गाड़ी के बाहर निकल गया.
वहीं जमशेदपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने बताया, ‘‘कार में पांच लोगों के बैठने की क्षमता थी, लेकिन इसमें आठ लोग यात्रा कर रहे थे. कार पहले डिवाइडर और फिर सड़क किनारे लगे खंभे से टकराई.’’ उन्होंने कहा कि हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. अधिकारी ने बताया कि बाकी दो घायलों का इलाज चल रहा है.