नाना पाटेकर ऐसे ही कलाकारों में शामिल हैं, जो अपनी फल्मों और किरदारों को कभी ओवरलैप नहीं होने देते।नए साल की पहली किरण के साथ दस्तक देता है एक ऐसे कलाकार का जन्मदिन, जिसने हिंदी सिनेमा में अपने किरदारों से रंग जमा दिए. जी हां, बात हो रही है नाना पाटेकर की, जिस नाम को सुनते ही आंखों के सामने घूम जाते हैं अनेकों चेहरे – कभी विद्रोही इंस्पेक्टर शेखर, कभी हंसते-गाते गांधी, कभी गुंडे के खोल में छिपा कलाकार और कभी संवेदनशील पिता. नाना का जन्मदिन सिर्फ उनके लिए खास नहीं, बल्कि हर फिल्मप्रेमी के लिए जश्न का मौका है.
नाना का सफर भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. बचपन में ज़िंदगी की मुश्किलों से जूझते हुए पोस्टर पेंट करते हुए उनके दिल में कलाकार पनप रहा था. थियेटर से होते हुए उन्होंने बड़े पर्दे तक का सफर तय किया और हर मोड़ पर अपने अभिनय की छाप छोड़ते गए. उन्हें पहचान मिली खलनायक के किरदारों से, लेकिन वो सिर्फ खलनायक बनकर रह नहीं गए. उन्होंने ये साबित किया कि किरदार का कोई रंग नहीं होता, कलाकार ही उसे जान डालता है.नाना के लिए अभिनय बस सीन करना नहीं है, वो किरदार के ज़हन में उतर जाते हैं, उसकी सांसें महसूस करते हैं, उसके जख्मों को समझते हैं. यही वजह है कि उनके किरदार इतने सच्चे, इतने ज़िंदा लगते हैं. वो एक फिल्म में हंसते-गाते हैं, तो दूसरी फिल्म में उनके डायलॉग आपके रोंगटे खड़े कर देते हैं. नाना ही वो हस्ती हैं जो एक पल में हास्य करते हैं तो दूसरे पल क्रोध की अग्नि जला देते हैं।
हिंदी के अलावा कई मराठी फिल्मों में भी नजर आ चुके
नाना पाटेकर हिंदी के अलावा कई मराठी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने अपना करियर साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म ‘गमन’ से शुरू किया था. हालांकि इसमें उनके काम को नोटिस(notice ) नहीं किया गया. नाना पाटेकर ने कॉमिक, रोमांटिक, निगेटिव हर तरह के किरदार से फैंस को चौंकाया है.नाना पाटेकर हिंदी के अलावा कई मराठी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने अपना करियर साल 1978 में रिलीज हुई फिल्म ‘गमन’ से शुरू किया था. हालांकि इसमें उनके काम को नोटिस नहीं किया गया. नाना पाटेकर ने कॉमिक, रोमांटिक, निगेटिव हर तरह के किरदार से फैंस को चौंकाया ह। वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार नाना पाटेकर फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में नजर आए थे. साल 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया था. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस(box office ) पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।