भिलाई। CG ACCIDENT NEWS : नए साल के दिन उतई थाना के ग्राम पतोरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इसमें एक शिक्षिका की मौके पर मौत हो गई। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा था कि उसकी टक्कर से स्कूटी के दो टुकड़े हो गए और कार सीधे खेत में जा घुसी। घटना के बाद उतई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित कार चालक को हिरासत में लिया। उसके खिलाफ गैर इरादन हत्या की धारा के तहत कार्रवाई की गई है।
घटना में ग्राम देऊरझाल निवासी अंबेश्वरी कुर्रे (36) की मौत हो गई। वह शासकीय प्राथमिक शाला पतोरा में शिक्षिका थी। शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार से ही स्कूल खुले थे। अंबेश्वरी सोमवार को करीब 11 बजे अपनी स्कूटी सीजी-07 एएक्स 7721 से स्कूल जा रही थी। पतोरा से देऊरझाल में सड़क पार करने के दौरान रायपुर की तरफ से आ रही कार सीजी-07 सीई 4960 ने उसे टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि उसकी ठोकर से स्कूटी के दो टुकड़े हो गए। वहीं स्कूटी सवार शिक्षिका अंबेश्वरी कुर्रे सड़क के दूसरे तरफ जाकर गिरी। उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। स्कूटी को चपेट में लेने के बाद भी चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और सड़क किनारे से सीधे खेत में कार घुसा दी।
तेज रफ्तार बाइक ठोकर से वृद्धा की मौत
इधर, पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम देवादा में एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक बुजुर्ग महिला खेदिया बाई यादव की मौत हो गई। खेदिया 31 दिसंबर 2023 की रात को अपने गांव के केशव वर्मा के घर की तरफ दूध देने के लिए गई थी। इसी दौरान एक अज्ञात बाइक चालक ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में उसके सिर और पैर में गंभीर चोट लगी। ग्रामीणों ने खेदिया बाई यादव के बेटे नेतराम यादव को घटना की जानकारी दी। इसके बाद नेतराम मौके पर पहुंचा और अपनी मां को अस्पताल लेकर गया, जहां डाक्टर ने उसकी मां को मृत घोषित कर दिया।