पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की 336 सीटों और चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए चुनाव हो रहा है।
read more: Pakistan News : फ्री राशन बांटने के दौरान हादसा, भगदड़ से 12 की मौत
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और चार प्रांतों के चुनाव के लिए वोटिंग की शुरुआत हो गई है. लोग शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर पाएंगे. देर रात नतीजे आने की भी संभावना जताई गई है.
चुनाव में युवा मतदाताओं का बोलबाला
रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या 12.8 करोड़ है. इसमें से 5.6 करोड़ मतदाताओं की उम्र 35 साल से कम है. 2.9 करोड़ मतदाता 36 से 45 साल की उम्र के हैं. यही वजह है कि इस बार चुनाव में पाकिस्तानी युवाओं का बोलबाला रहने वाला है. रजिस्टर्ड वोटर्स में से 46 फीसदी महिलाएं हैं
पाकिस्तान में मोबाइल सर्विस सस्पेंड हुई
पाकिस्तान सरकार ने देशभर में सेलुलर सर्विस यानी वायरलैस मोबाइल टेलिकम्युनिकेशन को सस्पेंड कर दिया है. आसान भाषा में कहें तो मोबाइल सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा वोटिंग को ध्यान में रखते हुए किया गया है
इमरान की पार्टी ने लगाया चुनावी सांठ-गांठ का आरोप
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में आठ फरवरी के चुनावों में अपनी पसंद की सरकार बनाने के लिए मनचाहे नतीजे हासिल करने के लिए राजनीतिक सांठगांठ की जा रही है. ‘पीटीआई’ के प्रवक्ता रऊफ हसन ने कहा कि चुनावों में इमरान की पार्टी को चुनाव जीतने से रोकने के लिए राजनीतिक सांठगांठ की जा रही है. इमरान और उनकी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मौजूदा चुनाव प्रक्रिया में कोई समान अवसर नहीं है. ‘पीटीआई’ नेता ने उन्हें सत्ता में वापस आने से रोकने के लिए सैन्य प्रतिष्ठान को भी दोषी ठहराया है