BREAKING : हमास की ओर से दिए गए युद्ध विराम के प्रस्ताव को इजराइल ने नकार दिया। इसके बाद से लगातार खतरनाक हमले गाजा पर जारी हैं। दक्षिणी गाजा शहर रफह में अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि इजराइल के बंधक बचाव अभियान के दौरान हुए हवाई हमलों में करीब 50 फलस्तीनी की मौत हो गई है।
अबू यूसुफ अल-नज्जर अस्पताल के निदेशक डॉ.मारवान अल-हम्स ने सोमवार को कहा कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। एसोसिएटेड प्रेस के एक पत्रकार ने भी अस्पताल में शवों को लाए जाने की सूचना दी। इज़राइल की सेना ने कहा कि क्षेत्र में हवाई हमले भी किए और वहां रखे गए दो बंधकों को मुक्त कराया।
अब तक 12 हजार से ज्यादा नाबालिग फिलिस्तीनी मारे गए
कुवैती अस्पताल के अनुसार, हमलों में दो महिलाओं और पांच बच्चों सहित कम से कम 13 लोग मारे गए। इजराइल के चार महीने से जारी हवाई और जमीनी हमलों में 27,000 से अधिक फिलिस्तीनी लोग मारे गए। इजराइल के हमलों ने अधिकांश लोगों को उनके घरों को छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि गाजा में हमास के खिलाफ इजरायल के युद्ध में 12,300 से अधिक फिलिस्तीनी नाबालिग मारे गए हैं।