Evening Tea Time Snacks Recipes: शाम होते ही बच्चे को भूख लगने लगती हैं और घर में कुछ अच्छा और हल्का खाने का मन करता हैं. पर सही समय पर हमें कुछ समझ नहीं आता. ऐसे में हम आपको आज शाम की चाय के साथ लेने वाले नाश्ते के बारे में बतायेंगे। तो चलिए झटपट बनाते हैं मूंगफली मुरमुरे से तैयार नाश्ता।
सामग्री
2 कटोरी मुरमुरे
1/2 कटोरी मूंगफली दाना
1 कटोरी कॉर्न फ्लेक्स
आवश्यकतानुसार थोड़ी सी बाजार की नमकीन
1/2 चम्मच चाट मसाला,
1/2 चम्मच थोड़ी सी काली मिर्च पिसी,
स्वाद अनुसार नमक
1 चम्मच तेल,
1 चम्मच थोड़ा सा पुदीना सूखा हुआ.
स्टेप 1
एक कढ़ाई ले उसमें एक चम्मच तेरी डालें जब तेल गरम हो जाए तब इसमें मुरमुरे डालें गैस मंदी करके इसमें मुरमुरे डालें जब तक वह क्रिस्पी हो जाए तब तक मुरमुरे भूनें याद रखें कि यह नीचे से जले नहीं जब यह भून जाए इन्हें कड़ाई से निकाल लीजिए
शाम का नाश्ता
रेसिपी चरण 1
इसी कढ़ाई में अब मूंगफली दाना डालिए इन्हें भी हल्का सा भून लीजिए
शाम का नाश्ता
रेसिपी चरण 2
स्टेप 3
इसके बाद अगर आपके पास कोई भी नमकीन हो वह भी इसमें डाल दीजिए मेरे पास यह नींबू वाली नमकीन है मैंने इसमें वह मिलाई है अगर आपके पास नमकीन नहीं है तो वह भी चलेगा यह एक ऑप्शनल है।
शाम का नाश्ता रेसिपी चरण 3 फोटो
स्टेप 4
इन सबके बाद इसमें चाट मसाला हल्का सा नमक काली मिर्च पाउडर और पुदीना सूखा हुआ वह डाल कर मिला लीजिए आपकी हल्की-फुल्की और जल्दी से बनने वाली शाम के समय खाने वाली नमकीन तैयार है
शाम का नाश्ता रेसिपी चरण 4 फोटो
स्टेप 5
अब इसमें मुरमुरे और कॉर्न फ्लेक्स भी डाल दीजिए और मिला लीजिए