रतलाम/मध्यप्रदेश। Ratlam News : अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के दौरान स्थानीय स्टेशन रोड पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सूनील सूर्या सहित चार युवकों को घातक मादक पदार्थ मिथाइल एनीडियोक्सी मेथामफेटामाइन (MDMA) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक लाख रुपए की MDMA जब्त की गई है।
इन्हें भी पढ़ें : Actress Arundhati Nair : एक्ट्रेस अरुंधति नायर रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल, वेंटिलेटर पर लड़ रही हैं जिंदगी की जंग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान स्टेशन रोड पुलिस को रविवार देर रात मादक पदार्थ MDMA की सप्लाई होने की जानकारी
मुखबिर से मिली।
जिसपर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश भोजक ने टीम को मुखबिर द्वारा बताए स्थान और हुलिए के अनुसार व्यक्तियों की धरपकड़ के निर्देश दिए। टीम ने सर्चिग कर रात को ही डीमार्ट बायपासहोते हुए भक्तन की बावड़ी तरफ आ रहे आरोपी आशीष पिता सुनील सोनी निवासी चांदनी चौक रतलाम को रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से 30 ग्राम MDMA जब्त हुआ। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 1 लाख रुपए है।
पूछताछ में आरोपी आशीष सोने बताया कि उक्त मादक पदार्थ वह इसे सईद पिता फजल हुसैन निवासी हकीमवाड़ा रतलाम, हनी पिता जफर शेख निवासी नाहरपुरा रतलाम, सुनील सूर्या पिता इंदरमल जैन निवासी शास्त्री नगर रतलाम को देने के लिए जावरा से लाया है। इस आधार पर पुलिस ने दबिश देकर इन तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना स्टेशन रोड पर धारा 8/22, 8/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया गया है।