रायपुर । अपनों के साथ होनी खेलने की आस में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की खूब भीड़ उमड़ रही है। गत शनिवार से ही स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने लगी थी, लेकिन बुधवार को पूर्व दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनों में स्थिति बेकाबू दिखी। अनुमान है कि शाम तक हालात बदतर हो जाएंगेे।
read more : Sports News : इंडियन ओपन इंटरनेशनल पिकलबॉल चैंपियनशिप में छग की मिली चुग का शानदार प्रदर्शन, गोल्ड मेडल किया अपने नाम
बसों में होली को लेकर दो दिनों से यात्रियों की इतनी भीड़ है कि इसके लिए बस संचालक स्टूल की व्यवस्था कर रहे हैं। भाठागांव बस स्टैंड से बिहार, झारखंड राज्य की ओर जाने वाली अधिकांश यात्री बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर अधिक यात्रियों को ले जाने के लिए बसों में दोनों साइड की सीटों वाली एरिया के बीच बची गैप में स्टूल लगाया जाएगा।
दोगुना किराया वसूल रहीं ट्रेवल एजेंसी
होली में अपने घर पटना जाने को बेताब यात्री सुनील यादव ने बताया कि को ट्रेन व बस में कंफर्म सीट नहीं मिल रही है। अपने बच्चों व माता-पिता के साथ उन्हें होली की खुशियां बांटनी है, जिसके लिए उन्होंने ट्रेवल एजेंसी से संपर्क साधा, लेकिन कैब के लिए मनमाना किराया एजेंसी वाले मांग रहे हैं। मजबूरी में आखिरकार सुनील को बस में दो गुना किराया देना पड़ा।
इन शहरों में जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक
भीड़ को देखते हुए बस आपरेटर रायपुर से लखनऊ और वाराणसी का किराया 1300 से 1500 रुपए, पटना और बोधगया का 1800 से 2000 रुपए, सासाराम का 1000 से 1400 रुपए, रांची, भुवनेश्वर, जगन्नाथपुरी का 1500 से 1800 रुपए और संबलपुर का किराया प्रति व्यक्ति 400 से 700 रुपए वसूल रहे। यहीं नहीं जैसे-जैसे यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है, उसे देखते हुए एजेंट मनमाना किराया तय करके पैसे ले रहे है।रायपुर से गढ़वा, रेहला, डाल्टेनगंज, रांची, पटना, गया, भागलपुर, बिहार शरीफ, औरंगाबाद, शेरघाटी, रानीगंज, डोभी, शेखपुरा, बरबिघा, नवादा आदि जगहों पर जाने सबसे अधिक यात्री बस स्टैंड पहुंच रहे हैं। यात्रियों ने बताया कि ट्रेनों में भी इन जगहों पर जाने के लिए लोगों की परेशानी बढ़ गई है।