मध्य प्रदेश : MP BIG NEWS : बैतूल जिले में सबसे पहले जय-जय कमलनाथ का नारा बुलंद करने वाले और कमलनाथ के कट्टर समर्थक सुनील गुड्डू शर्मा ने कल कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था और आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष भाजपा में शामिल हो गए। उनके अलावा आमला की पूर्व विधायक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता बेले ने भी आज कांग्रेस का साथ छोडक़र भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया और वे भी मुख्यमंत्री के मंच पर दिखाई दी। दोनों को ही मुख्यमंत्री ने भाजपा का अंगवस्त्र पहनाया।
गौरतलब है कि सुनील शर्मा को मई 2018 में कमलनाथ ने ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाया था। और उनके कार्यकाल में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बैतूल जिले की 5 में से 4 सीटों पर चुनाव जीता था। यह उनकी बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। गुड्डू शर्मा के कांग्रेस छोडऩे का असर बैतूल शहर सहित कई अन्य क्षेत्रों में दिखाई देगा। गौरतलब है कि कल रामू टेकाम के नामांकन के बाद आयोजित सभा में बैतूल ग्रामीण और हरदा जिला कांग्रेस अध्यक्षों से भाषण दिलवाया लेकिन जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा के मंच पर होने के बावजूद उन्हें भाषण देने का मौका नहीं दिया।
हरदा के अध्यक्ष जबकि कार्यक्रम बैतूल शहर में हुआ इसलिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शर्मा को अवसर दिया जाना था पता लगा है कि इनका नाम आखरी समय पर काटा गया। भाषण देने के लिए यह भी जानकारी मिली कि इन्हें बोला गया कि आप आभार प्रदर्शन कर दो लेकिन सुनील शर्मा ने इसके लिए मना कर दिया। जिसके बाद उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपने पद से इस्तीफा भिजवा दिया। कल से ही माना जा रहा था कि शर्मा भाजपा में जा सकते हैं और आज वे चले गए।
मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा- जिस तरह देश मोदीमय हुआ है लगातार मेहनत भी कर रहे हैं और जनता के बीच अपील भी कर रहे हैं, बैतूल पिछली बार का रिकॉर्ड तोड़ेगा। कांग्रेस कभी ईवीएम को दोष देते हैं कभी संविधान को दोष देते हैं, वह अपने अंतर्मन में झाक कर के देखें कोई बेल पर है तो कोई जेल में है।