रायपुर। RAIPUR NEWS : ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन व छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के जन्मदिन के अवसर पर 3 अप्रैल को सुबह से ही पुरे प्रदेश भर से बधाई देने वालों का ताता लगा रहा, वहीं दूसरे दिन भी श्री होरा के शुभचिंतक उनसे मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते नजर आए, राजधानी के पंडरी स्थित ग्रैंड विजन दफ्तर में ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया, इस अवसर पर समाजसेवी केबर राठी, अंकित राठी, ग्रैंड ग्रुप के CEO शैरी सिंह, ग्रैंड न्यूज़ के स्टेट हेड दामू आंबेडारे, वरिष्ठ पदाधिकारी संदीप कौर गुम्बर, अमोल गरुडी, लोकेश बिसेन, यासिर, घनश्याम पंजवानी सहित ग्रैंड न्यूज़, ग्रैंड ब्रॉडबैंड और ग्रैंड विजन के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीँ समाजसेवी केबर राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा जी के जन्मदिन के अवसर पर रायपुर रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर में 7 अप्रैल 2024 को भव्य समारोह का आयोजन कराया जायेगा। इसके साथ ही विशाल भंडारा भी कराया जायेगा।