रायपुर। RAIPUR NEWS : रायपुर से चरागाह की जमीन पर कब्ज़ा करने का मामला सामने आया है, यहां राजधानी से लगे ग्राम छछानपेरी में शामिलात चरागाह की जमीन में जमीन कब्जाधारियों द्वारा अवैध कब्ज़ा कर रोड निर्माण कराया जा रहा है। इस मामले की जानकारी मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड निर्माण का काम रुकवाया और फिर मामले की शिकायत मुजगहान थाने पहुंचकर की।
बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय ने 28 जनवरी 2011 में जगपाल सिंह एवं अन्य के विरुद्ध पंजाब सरकार तथा अन्य मामले में आदेशित किया है कि राज्य सरकारें शामिलात जमीन से अवैध,अनाधिकृत कब्जा हटाकर उसे पंचायतों को सौंपें। नियमितीकरण केवल उन जमीन के प्रकरणों पर किया जाए जो सरकारी नोटिफिकेशन के आधार पर भूमिहीन मजदूरों या अनुसूचित जाति-जनजाति को आवंटित है या पहले से ही स्कूल, अस्पताल या सार्वजनिक उपयोग की कोई संरचना उस जमीन पर है।