राजिम। साई पीकरी धाम टेका को पर्यटक स्थल घोषित करने की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर श्री साईं सेवा संस्थान राजिम द्वारा आज नगर के हृदय स्थल पंडित सुन्दर लाल चौक में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था । जिसमें साईं बाबा की पूजा अर्चना कर भक्तों में प्रसाद और पाम्पलेट वितरण किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के जन प्रतिनिधियों राघोबा महाडिक, राम कुमार गोस्वामी, विकास तिवारी और महेंद्र साहू द्वारा सम्पन्न हुआ।
राघोबा महाडिक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे आज खुद साईं पीकरी धाम टेका का दर्शन भी किए हैं क्षेत्र में अभी हर जगह साईं पीकरी धाम की चर्चा हो रही है यहां श्री साईं बाबा की प्राचीन समय से ग्राम देवता के रूप में पूजा हो रही और बाबा वहां का ग्राम देवता हैं मालगुजार परिवार से जुड़े मोहन ठाकुर द्वारा ही विशेष रूप से शुरू से वहां के लिए और हमारे क्षेत्र में साईं भक्ति के लिए ध्यान दिया जा रहा है यह मांग निश्चित रूप से सही साईं पीकरी धाम टेका को पर्यटक स्थल घोषित किए जाने से क्षेत्र में और साईं भक्ति का प्रवाह होगा साईं पीकरी धाम टेका का पर्यटक स्थल बनना हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है ।बहुत से साईं भक्तो ने उक्त मांग को उचित बताते हुए शीघ्र पूर्ण करने की मांग छत्तीसगढ़ सरकार से की है ।कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन मोहन ठाकुर द्वारा किया गया ।