सारंगढ जहां केंद्र व राज्य द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस के पर्व को लेकर हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैलियों निकाली जा रही है वहीं दूसरी ओर सारंगढ के उपडाकघर में घटिया क्वालिटी का झण्डा बिक रहा है तथा झण्डे के एवज में जो राशि 25 रूपया ली जा रही है उसकी कोई रसीद भी नहीं दी जा रही है।
read more:lCommonwealth Games 2022 : CWG में भारत को मिला पहला पदक, वेटलिफ्टर संकेत महादेव ने सिल्वर दिलाकर खोला खाता, CGOA महासचिव होरा ने दी बधाई
उक्त मामले में जिला महामंत्री अजय गोपाल ने बताया कि उन्होंने लगभग चार सौ झण्डों की खरीदी किया है तथा इसके लिए उनसे प्रति झण्डा 25 रूपयों के हिसाब से राशि लिया गया है परंतु इसकी कोई रसीद नहीं दिया गया है।
उक्त मामले में जब हमारे प्रतिनिधि द्वारा सब पोस्ट मास्टर विपिन किशोर से जानकारी लिया तो उन्होंने बताया कि ये झण्डे उन्हें उच्च कार्यालय से प्राप्त हुए हैं तथा इसका मूल्य भी 25 रूपया प्रति पीस निर्धारित किया गया है तथा इसके लिए हालांकि कोई रसीद बूक तो नहीं है पर यदि कोई आवश्यक समझें तो सम्बधितों को सील लगाकर दिया जा सकता है।