मनोज श्रीवास्त, एमसीबी। CG teacher viral video : जिले में शराब के नशे में धुत होकर सड़क किनारे गिरने और उठने में असमर्थ एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला मनेंद्रगढ़ विकासखंड के प्राथमिक शाला चनवारीडांड़ में कार्यरत सहायक शिक्षक (एलबी) अरविंद कुमार एक्का का है। घटना के बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया।
इन्हें भी पढ़ें : Viral video of fight : जमीन को लेकर दो पक्षों जमकर चली लाठियां, कई महिला-पुरुष घायल, मारपीट का वीडियो आया सामने
बीते शनिवार दोपहर सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में शिक्षक अरविंद कुमार एक्का केल्हारी बाजार में शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए नजर आए। अत्यधिक शराब के सेवन के कारण वह जमीन पर गिर गए और बार-बार कोशिश करने के बाद भी उठ नहीं सके। अंत में वह सड़क किनारे ही लेट गए।वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने शिक्षक को निलंबित करने की अनुशंसा की। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अजय मिश्रा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया और उन्हें भरतपुर के बीईओ कार्यालय में अटैच कर दिया गया है।
शिक्षा विभाग ने दी कड़ी चेतावनी
CG teacher viral video शिक्षा विभाग ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और अन्य शिक्षकों को भी अनुशासन बनाए रखने की चेतावनी दी है। इस तरह की लापरवाही और अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जनता में आक्रोश
इस घटना से क्षेत्र में नाराजगी देखी जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक शिक्षक, जो बच्चों का मार्गदर्शक होता है, का इस तरह का आचरण शर्मनाक है। लोगों ने प्रशासन से कठोर कदम उठाने की मांग की है।