सैयद फ़ारूख अली. सुकमा। CG NEWS : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज सुकमा दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम की सराहना करते हुए सुकमा एसपी किरण चव्हाण और सुकमा पुलिस की तारीफ की। वहीं मुख्यमंत्री ने दोपहिया वाहन में हमेशा हेलमेट लगाकर चलने वाले युवक प्रभास कुमार मिश्रा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोगों से अपील करते हुए कहा के हमेशा चार पहिया वाहन मे सीट बेल्ट लगाकर चलें और दोपहिया वाहनों में हेलमेट का उपयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें एवं सुरक्षित रहें।
वनमंत्री एवं प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, सुकमा पुलिस की यातायात जागरूकता अभियान मे कई सरहनीय पहल किए जिससे लोग जागरूक होंगे और यातायात नियमों का पालन करेंगे।