बिलासपुर। CG VIDEO : जिले के करबला क्षेत्र में स्थित एक बर्तन फैक्ट्री में बच्चों से काम कराए जाने का मामला सामने आया है, जहां न केवल श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, बल्कि बच्चों की कड़ी मेहनत का वीडियो भी वायरल हो गया है।
श्रम कानून का उड़ा मजाक
यह घटना गंभीर सवाल खड़ा करती है कि कैसे नाबालिगों से श्रम लेने वाले ठेकेदार और फैक्ट्री मालिक कानून के खिलाफ खुलेआम कार्य कर रहे हैं। वीडियो में बच्चों को बर्तन बनाने के खतरनाक काम में व्यस्त देखा गया है, जो न केवल उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि यह पूरी तरह से अवैध भी है। अब सवाल यह उठता है कि प्रशासन और श्रम विभाग कब इस मानवाधिकार उल्लंघन पर कार्रवाई करेंगे?