कोरबा। CG: जिले काली बाड़ी मंदिर परिसर इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मंदिर परिसर में भव्य पंडाल तैयार कर मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की गई है,जहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है। इतना ही नहीं मंदिर परिसर में मेले का भी आयोजन किया गया है,जहां बच्चों के लिए झूले सहित मनोरंजन के अन्य साधन मौजूद है।
चैत्र नवरात्र के दौरान पूरा कोरबा जिला मां दुर्गा की आराधना में सराबोर नजर आया। हर जगह मां आदिशक्ति की पूरे विधी विधान से पूजा अचर्ना की गई। हर साल की तरह इस साल भी एसईसीएल स्थित काली बाड़ी मंदिर परिसर में मां आदिशक्ति की प्रतिमा विराजित की गई। भव्य पंडाल में विराजी मां दुर्गा काफी आकर्षक नजर आ रही है। नवरात्र के पूरे नौ दिन यहां भक्तों की काफी भीड़ नजर आई और माता के दर्शन कर सुख समृद्धी का वरदान मांगा। इतना ही नहीं लोगों के लिए यहां मेले का भी आयोजन किया गया,जहां बच्चों के लिए झूलों के साथ ही मनोरंजन के और भी साधन उपलब्ध रहे। कुल मिलाकर पूरे नौ दिन लोगों ने मेला का जमकर आनंद उठाया।